Jharkhand sthapna diwas samaroh
रचनात्मक रंगोलियों से दिखाया राज्य के 25 वर्षों का गौरव -: आशीष मिश्रा
झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रखंड के बिंदाडिह गाँव में ग्रामीण विकास विभाग पालाश जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित ग्राम संघठन की महिलाओ दुवारा अनोखी अंदाज में झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस व रजत जयंती समारोह मनाया गया, ग्राम संघठन की दीदियो ने रैली निकालकर कार्यक्रम स्थल तक पहुँचते हुए झारखण्ड में इन 25 वर्षो में बदलाव आधारित नारे और स्लोगन के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही अतिथियों का झारखण्डी परम्पराओ रीति रीवाज से स्वागत किया,कार्यक्रम में राज्य कार्यलय से ग्रामीण विकास विभाग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आशीष मिश्रा ओर बीडीओ टुडू दिलीप ने महिलाओ को संबोधित करते हुए झारखंड के गौरवशाली इतिहास, आंदोलनकारियों के संघर्ष और राज्य की स्थापना की पृष्ठभूमि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने झारखंड का 25वां स्थापना वर्ष को राज्य की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण का प्रतीक बताया। इस अवसर पर महिलाएं गीत प्रस्तुत किया गया और सामूहिक शपथ ग्रहण के माध्यम से ग्रामीणों ने जेन्डर शपथ, स्वास्थ्य शपथ, 10 सूत्र शपथ का संकल्प लिया। मौके पर में जिला प्रबंधक आजीविका बीरेंद्र कुमार, बीपीएम शंकर तिवारी, बीपीओ राजेश कुमार,जीआरसी संजय पाल,सीसी कृस्टिना टुडू, साजिमा खातून जेoसीआरपी काकाली कुमारी, असुंता समेत कई लोग उपस्थित रहे!









