India Bullion Market : लगातार तीसरे दिन गिरी चांदी! सर्राफा बाजार में 5,000 रुपये तक सस्ती हुई चमकीली धातु | Silver Price India

 

इंडस्ट्रियल सेक्टर की मांग में कमी आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव हुए कमजोर। दिसंबर के अंत तक इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी आने की संभावना।

चमकती चांदी की यह ठंडी चाल निवेशकों को चौंका रही है। घरेलू बाजार में चांदी लगातार फिसल रही है और कीमतों में 5,000 रुपये तक की गिरावट ने सर्राफा कारोबारियों से लेकर छोटे निवेशकों तक सभी को नए सिरे से गणित लगाने पर मजबूर कर दिया है। देशभर के बाजारों में चांदी पहली बार इतने कम स्तर पर पहुंची है कि दिल्ली से लेकर चेन्नई तक हर ट्रेडिंग जोन में इसकी खरीद-फरोख्त की हवा बदल गई है। सवाल उठ रहा है क्या ये गिरावट सिर्फ इंडस्ट्रियल मांग की सुस्ती का असर है या आने वाले दिनों में कीमतें फिर ऐसा उछाल लेंगी कि निवेशक पछता जाएं?

दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में चांदी का भाव

शहर/क्षेत्र चांदी का भाव (₹ प्रति किलोग्राम)

दिल्ली 1,61,900

मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता 1,61,700

जयपुर, सूरत, पुणे 1,62,000

बेंगलुरु 1,62,200

पटना, भुवनेश्वर 1,61,800

चेन्नई, हैदराबाद 1,69,900 (सबसे अधिक)

गिरावट का कारण
बुलियन मार्केट विशेषज्ञ मयंक मोहन ने बताया कि इंडस्ट्रियल सेक्टर की मांग में कमी आने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव कमजोर हुए हैं। इसका सीधा असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी पड़ा है।

हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि दिसंबर के अंत तक इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी आने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।

निवेशकों के लिए सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल सर्राफा बाजार में जारी उतार-चढ़ाव छोटे निवेशकों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। इसलिए निवेशकों को सावधानीपूर्वक योजना बनाकर ही निवेश करना चाहिए, अन्यथा उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *