About

31 दिसम्बर 1999 को स्वर्गीय मोहन सिंह द्वारा स्थापित, SCCN News बिहार व झारखंड का पहला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के रूप में उभरा, जिसने सहस्राब्दी के प्रारंभ में क्षेत्रीय पत्रकारिता को एक नए युग में प्रवेश कराया। अपनी स्थापना के साथ ही, SCCN ने राज्य में त्वरित समाचार प्रसारण और स्थानीय सहभागिता की नई परंपरा स्थापित की, तथा सत्य, निष्पक्षता और जनसरोकार आधारित पत्रकारिता के मानक को परिभाषित किया।

वर्ष 2000 में झारखंड राज्य गठन के उपरांत, SCCN News बिहार व झारखंड दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाला पहला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान बना, और निष्पक्ष, तथ्याधारित व सामाजिक उत्तरदायित्व से युक्त पत्रकारिता की अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर कायम रखा। समय के साथ, चैनल ने पूर्वी भारत के मीडिया परिदृश्य में विश्वसनीय एवं सम्मानित स्थान अर्जित किया और “सत्य, विश्वास और परिवर्तन” की अपनी मूल विचारधारा के प्रति सदैव दृढ़ रहा।

वर्तमान में SCCN News का संचालन इसके निदेशक श्री प्रशांत जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हो रहा है। श्री प्रशांत जी वाणिज्यिक पायलट रह चुके हैं, YMCA में दक्षिण–पूर्व भारत क्षेत्र निदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं, PRCI के कार्यकारी अध्यक्ष, जमशेदपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, जमशेदपुर फ्लाइंग क्लब के अध्यक्ष तथा द रेनैसांस आर्टिस्ट्स एंड राइटर्स एसोसिएशन (RAWA) के सचिव रह चुके हैं। उनकी बहुआयामी नेतृत्व क्षमता चैनल को निरंतर नवाचार, पारदर्शिता और विश्वसनीयता की दिशा में प्रेरित करती है।

SCCN News उन अनेक मीडिया पेशेवरों का भी प्रशिक्षण केंद्र रहा है, जिन्होंने यहां से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में वरिष्ठ संपादकीय एवं रिपोर्टिंग पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान पत्रकारिता की उत्कृष्टता और व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करने वाला एक सशक्त मंच माना जाता है।

वर्तमान SCCN टीम में प्रभंजन कुमार, रॉकी कुमार, विनिता सिंह, मीरा सिंह, रंजन साव, छाया सोना, खुशी सिंह, शिखा सागर और अरुण कुमार सिंह सहित समर्पित मीडिया विशेषज्ञ शामिल हैं, जो ईमानदारी, निष्पक्षता और जनहित के सिद्धांतों पर आधारित पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

आगे की यात्रा में भी SCCN News का उद्देश्य स्पष्ट है: सत्य व उत्तरदायी पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सूचित, प्रेरित और सशक्त बनाना।