सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में आउटसोर्स कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

पेटरवार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में राइडर सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल में जीएनएम, सहायक, ड्रेसर, कोल्ड चेन हैंडलर, लैब तकनीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फार्मासिस्ट, ग्रुप-डी कर्मचारी, हेल्थ वर्कर, गार्ड सहित सभी आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि वे लंबे समय से ईपीएफ और ईएसआई की कटौती एवं भुगतान में अनियमितता, वेतन संबंधी समस्याओं और कार्यस्थल की अन्य परेशानियों को लेकर कई बार आवेदन एवं अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसी की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीनों से उन्हें वेतन तक नहीं मिला, जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। इसी वजह से उन्होंने मजबूरन सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। हड़ताल पर बैठे कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी वैध मांगों पर ठोस समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *