जेएमएम नेता त्रिभुवन मंडल की अगुवाई में सरिया को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
सरिया में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में गुरुवार को सरिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरना की अध्यक्षता अशोक मंडल ने की और संचालन मौलाना मुख्तार ने किया।
मुख्य मांगें:
सरिया अनुमंडल को जिला की घोषणा की जाए
– हजारीबाग रोड स्टेशन पर मुख्य ट्रेनों का ठहराव अतिशीघ्र किया जाए
– इस स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित ट्रेन वंदे भारत, रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाए
– सरिया अनुमंडल कार्यालय में रजिस्ट्री ऑफिस शुरू हो
– अनुमंडल स्तरीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बहाल हो
– कोयरीडीह व घुठिया पैसरा में पुलिस पिकेट हो
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम:
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरिया क्षेत्र अंग्रेजों के जमाने से ही महत्वपूर्ण रहा है और यह जिला बनने की सभी अहर्ताएं पूरी करता है। फिर भी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जेएमएम नेता त्रिभुवन मंडल ने कहा:
त्रिभुवन मंडल ने कहा कि सरिया अनुमंडल क्षेत्र में पर्याप्त जनसंख्या, भौगोलिक विस्तार, आर्थिक क्षमता और विकास की संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सरिया को जिला बनाने से क्षेत्र का समग्र विकास होगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
ज्ञापन सौंपा गया:
धरना के बाद एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा गया, जिसमें सरिया को जल्द से जल्द जिला बनाने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।









