डीसी के आदेश के बावजूद झोला छाप डॉक्टर ईलाज करने से नहीं आ रहे बाज
पलामू में हो रहे लगातार घटना के बावजूद झोला छाप डॉक्टर ईलाज करने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसी तरह की घटना पांडू के कुटमु में शनिवार को हुई, कुटमु के गोपाल राम की 45 वर्षीय पत्नी पूर्व वार्ड सदस्य सरिता देवी कुटमु के एक झोला छाप डॉक्टर के क्लिनिक में ईलाज कराने गयी थी, ईलाज के बाद पूर्व सरिता देवी की स्थिति बिगड़ गयी, लोगों ने आनन – फानन में गढ़वा के परमेश्वरी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, इधर पति गोपाल राम ने बताया कि पूर्व से भी मृतक सरिता देवी सांस व बीपी रोग से ग्रसित थी, उन्होंने बताया शनिवार की शाम वह कुटमु बाजार सब्जी लेने गयी थी उसी बीच वह ईलाज कराने फिरोज अंसारी के क्लिनिक में चली गयी, ईलाज के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी, उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने दवा दिया कि इंजेक्शन इसकी जानकारी नहीं हो पाया, मौत के बाद रविवार को बांकी नदी के तट पर दाहसंस्कार कर दिया गया, गोपाल राम शक्तिनगर के जयंत में समानता कंपनी में काम करते हैं, शनिवार वह घर से गए थे, शक्तिनगर पहुंचते ही पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी, उसके बाद वह पुनः घर के लिए लौट गए थे, इस संबंध में परिजनों द्वारा किसी तरह का लिखित शिकायत थाने में नहीं किया गया है, घटना के बाद से डॉक्टर फिरोज अंसारी का क्लिनिक बन्द है और वह फरार है, फिरोज अंसारी अपने ससुराल कुटमु में रहकर क्लिनिक चलाता है, थाना प्रभारी विगेश कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत थाना को प्राप्त नहीं हुआ है,सच्चाई क्या है इसकी जांच की जा रही है.









