जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर, दिया मानवीय संदेश

मानवता की मिसाल पेश करते हुए सोमवार को सदर प्रखंड के प्रखंड समन्वयक हसनैन प्रिंस और राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इक़रामूल अंसारी ने जरूरतमंद मरीज को खून दान कर उसकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जानकारी के अनुसार इलामी निवासी सोमेरा बीबी गंभीर रूप से रक्त की कमी से जूझ रही थीं। चिकित्सक ने तत्काल खून चढ़ाने की सलाह दी। परिजनों ने परिचितों व समाज के लोगों से सहयोग की अपील की। इसी दौरान जब यह सूचना हसनैन प्रिंस और इक़रामूल अंसारी तक पहुंची तो दोनों ने बिना किसी विलंब के रक्तदान के लिए सहमति जताई।इसके बाद दोनों पाकुड़ स्थित ब्लड बैंक पहुँचे और मरीज के लिए आवश्यक रक्त उपलब्ध कराया। रक्तदान के उपरांत दोनों ने कहा कि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं। यदि हमारे रक्त से किसी का जीवन सुरक्षित होता है तो उससे बढ़कर खुशी और संतोष की बात नहीं हो सकती।उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर अधिक स्वस्थ रहता है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए ताकि रक्त की कमी के कारण कोई व्यक्ति अपना जीवन न खो दे।स्थानीय लोगों ने उनके इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज में मानवता और सेवा भावना का सशक्त उदाहरण है। ब्लड बैंक प्रबंधन की ओर से भी रक्तदान के लिए दोनों का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर सदर प्रखंड के प्रधान सहायक रवि टुडू, प्रखंड लेखापाल मोहम्मद ख्वाजा सफीरुल हक, यूथ कांग्रेस पाकुड़ विधानसभा के महासचिव आबू ताल्हा,मुरली दास तथा अबुबैदा भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *