बालूमाथ के लिए सपना बन चुके डिग्री कॉलेज का रास्ता हुआ साफ: जुनैद

बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए माननीय मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए झामुमो केन्द्रीय सदस्य जुनैद अनवर ने आज यहां बताया कि जो कार्य भाजपा अपने लंबे कार्यकाल में नहीं कर सकी हेमंत सोरेन के जे एम एम सरकार ने कर दिखया । उन्होंने यह भी बताया कि लातेहार झमूमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शहादेव के साथ पार्टी कर्तकर्ताओं ने कई बार मुख्य मंत्री से मिल कर की थी मांग जीस पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार झामुमो के नेताओं का मान रखते हुए बालूमाथ के लिए सपना बन चुके डिग्री कॉलेज का रास्ता हुआ साफ कर दिया।मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा के लिए भटकते रहते थे हमारे बच्चे । जुनैद अनवर ने आगे कहा कि झारखंड कैबिनेट ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के लिए 38.82 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति संख्या 600/2025 के अनुसार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू अंतर्गत लातेहार जिले के बालूमाथ में डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ, लातेहार के निर्माण कार्य के लिए 38,82,08,000/-(अड़तीस करोड़ बयासी लाख आठ हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद बालूमाथ में सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है।झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्री सदस्य जुनैद अनवर ने बालूमाथ डिग्री कॉलेज के लिए झारखंड कैबिनेट से 38.82 करोड़ रुपए की मंजूरी को ऐतिहासिक कदम बताते हुवे माननीय मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए जुनैद अनवर ने कहा की बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की मांग सदियों से चला आ रहा था डिग्री कॉलेज नहीं होने से क्षेत्र के बच्चे काफी परेशान थे इस विषय पर लातेहार के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कर्तकर्ताओं ने कई बार मुख्यमंत्री से मिल कर समस्या बताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *