मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच टीम पहुंची, दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के केड पंचायत अंतर्गत गांव गाड़ी में मनरेगा योजनाओं को लेकर उठी शिकायत के बाद जांच टीम ने पूरे मामले की गहराई से स्थल पर पहुंच जांच की।बरवाडीह प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न आम बागवानी योजनाओं से संबंधित लाभुकों: शकुन्ती देवी (पति विगन सिंह), कुंती देवी (पति भुनेश्वर सिंह) तथा दिलीप सिंह (पिता भुनेश्वर सिंह) के द्वारा आम बागवानी योजनाओं में पौधे नहीं होने तथा लाभुक लाभ से वंचित रहने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज के निर्देश पर 26 नवंबर को जांच टीम को योजना स्थल भेजा गया। टीम में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलशाद आलम,केड पँचायत के रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक शामिल थे।जांच के दौरान टीम ने संबंधित तीनों बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि सभी लाभुक योजनाओं से लाभान्वित हैं तथा लाभुक शकुंती देवी एवं कुंती देवी के खेतों में आम के पौधे रोपे गए हैं। वहीं लाभुक दिलीप सिंह के खेत में पौधों की सुरक्षा और घेराबंदी के आभाव में जंगली जानवर हिरण के वजह क्षतिग्रस्त पाए गए। वही लगभग 10ः पौधे सूखने की पुष्टि हुई, जिसे विभागीय मानदंडों के भीतर स्वीकार्य बताया गया।
जांच टीम ने स्पष्ट किया कि मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान सीधे लाभुकों के डीबीटी खाते में किया गया है। साथ ही यह भी पाया गया कि सभी लाभुकों ने स्वयं पौधरोपण किया है और पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख जारी है। कुछ पौधों के सूखने के मामले पर टीम ने लाभुकों को निर्देश दिया कि आगामी वर्ष में पौधों को पुनः प्रतिस्थापित कर योजनाओं की निरंतरता सुनिश्चित करें।जांच दल एवं सांसद प्रतिनिधि ने इस रिपोर्ट को संतोषजनक मानते हुए स्वीकार किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया कि भविष्य में योजना का नियमित पर्यवेक्षण किया जाए, ताकि लाभुकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।









