कचरा प्रबंधन व सिंगल‑यूज प्लास्टिक प्रतिबंध पर किया जागरूक

शाहरग्राम में मंगलवार को आयोजित ग्रामसभा में जलसहिया रुक्मिणी देवी ने ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन और सिंगल‑यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग किया जाना चाहिए तथा गीले और सूखे कचरे को अलग‑अलग कर घरेलू जरूरतों के अनुसार निपटान किया जाए। गीले कचरे में पेड़ के पत्ते, कागज़, आलू के छिलके आदि शामिल हैं, जबकि सूखे कचरे में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथीन, प्लास्टिक की कुर्सी‑माचिस आदि को इकत्र कर उचित विक्रय के लिए कवारियों को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *