हिरणपुर सुभाष चौक में अंचलाधिकारी के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था, राहगीरों ने ली राहत
हिरणपुर (पाकुड़): तेज़ी से बढ़ती शीतलहर के बीच हिरणपुर प्रशासन सक्रिय रूप में दिखे। मंगलवार को अंचलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर सुभाष चौक में अलाव की व्यवस्था की गई। प्रशासनिक कर्मियों द्वारा अलाव जलाए जाने के बाद राहगीरों, मजदूरों, रिक्शा चालकों व सुबह-सुबह बाज़ार आने वाले दुकानदारों को काफी राहत मिली।स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड के कारण सुबह व देर शाम सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में अलाव की सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिली है। अंचलाधिकारी ने कहा कि आमजन को ठंड से बचाने के लिए बाज़ार,और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जरूरत के अनुरूप और भी अलाव लगाए जाएंगे।लोकल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अलाव के पास सुरक्षित दूरी बनाए रखें तथा किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए सावधानी बरतें।









