बालूमाथ मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज
कार्यक्रम की उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है
——————–
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर तथा चेताग पंचायत सचिवालय परिसर में 26 नवम्बर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव सीओ बालेश्वर राम, मुखिया नरेश लोहरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया गया। वहीं चेताग पंचायत मे बीडीओ सोमा उरांव और मुखिया नरेश उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण लाभुकों को देना और उनके द्वारा दिए गए पांच सौ की संख्या मे विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन को स्वीकार किया गया। जिसमें मंईया सम्मान योजना,वृध्दा अवस्था पेंशन,जाति और आय प्रमाण पत्र, नए राशन कार्ड, और फुले बाई सावित्री योजनाओं,अंबुजा पीएम आवास योजना, आधार कार्ड बनाने जैसे दर्जनों मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। बालूमाथ में इस कार्यक्रम की उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना और विभिन्न सरकारी दस्तावेजों और लाभों के लिए आवेदन स्वीकार करना। शिविरों में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नए राशन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन निपटाए गए। विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, और कुछ परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। मौके पर हजारों की संख्या ग्रामीण महिला पुरूष वर्ग के लाभुक शामिल रहे। तथा चेताग पंचायत मे आये 200 आवेदनों को स्वीकार किया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डांस अशोक कुमार व टीम ,बालूमाथ कृषि पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम, उपमुखिया अमित कुमार,सभी वार्ड सदस्य, आवास स्वयं सेवक, सीआई, राजस्वकर्मी,एटीएम शमीम अहमद, प्रधान सहायक राजीव रंजन, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक,बीईओ,वीपीओ, पंचायत सचिव,सभी कम्प्यूटर आपरेटर,वहीं
बालूमाथ प्रखंड के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव के नेतृत्व में जोरदार प्रचार किया जा रहा है।
———————–
बालूमाथ व चेताग पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
———————
बालूमाथ प्रखंड के बालूमाथ पंचायत एवं चेताग पंचायत में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत आयोजित शिविर का उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों, आवेदन प्रक्रिया, लाभ वितरण व्यवस्था एवं आमजनों को दी जा रही सेवाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर कराते हुए पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से प्रदान किया जाए। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।









