जमशेदपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज़,
जमशेदपुर जिला प्रशासन और जुस्को द्वारा संयुक्त रूप से सीताराम डेरा थाना अंतर्गत श्मशान घाट के समीप बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को हटाया गया. JNAC के अधिकारियों जितेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उधर दुकानदारों ने बताया कि बगैर किसी पूर्व सूचना के उनके दुकानों को हटाया जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि करीब 18 साल से यहां दुकान लगाकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं. वैसे जमशेदपुर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. इसका उद्देश्य शहर को जाम मुक्त और अतिक्रमण मुक्त बनाना है.









