राकोमयू ने की अशोका पीओ से मुलाकात
पिपरवार। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन अशोका परियोजना के नई पुनर्गठित टीम के प्रतिनिधि ने अध्यक्ष लखन साव और सचिव रतनलाल के नेतृत्व में अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात की। सर्वप्रथम पीओ का बुके देकर ज़ोरदार स्वागत किया गया और अशोका परियोजना के विभिन्न प्रकार के समस्याओं पर चर्चा किया गया। पी ओ ने भी राकोमयू को पूरा सहयोग करने पर सहमति जताई इस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अशोका प्रबंधन को नैतिक समर्थन देने का भरोसा दिया,इस बैठक में मुख्य रूप से के के चतुर्वेदी, भीम प्रसाद मेहता, लखन साव, रतन लाल, प्रदीप कुमार,बिनोद कुमार,मो.मुबारक, संजय ठाकुर,अशोक महतो, बबलू गडेरी, दिलनवाज अंसारी आदि लोग शामिल हुए।









