48वें वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक एमटी राजा,चार लाख लागत सड़क का भी किया शिलान्यास।
राजमहल।राजमहल मुंडली मिशन में संत जोन वक्रमंस हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के संयुक्त 48 वें वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा शामिल हुए।
स्कूल प्रशासन एवं बच्चों के द्वारा उनका स्वागत कर,अंग वस्त्र एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंटकर का अभिनंदन किया गया। विधायक ने स्कूल के झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम कर शुभारंभ किया।उपरांत सभी पलाटुन का निरीक्षण किए।मौके पर विशिष्ट अतिथि फादर जे.एल जेवियर, फादर सुमित कुल्लू , फादर दीपक तिर्की, विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो जिला युवा जिला सचिव मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, मो. आजाद, अब्दुल कादिर, अजय दास, राजेश एक्का,आशीष मंडल, लुखी राम मुर्मू , धर्मेंद्र एक्का व अशोक चिरानिया भी मौजूद थे।पता हो वहीं मौके पर विधायक ने मुंडली मिशन विद्यालय में विधायक निधि मद से साढ़े चार लाख की लागत से बने पीसीसी सड़क का भी शिलान्यास किया है।
अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक
राजमहल।अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन समिति की शनिवार की बैठक में शामिल हुए राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा . एसडीओ सदानंद महतो , नपं प्रशासक दानिश हुसैन, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुफरान आलम , भवन प्रमंडल के अभियंता निलेश कुमार, पेयजल आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता लक्ष्मी नारायण सिंह , मो सत्तार, अमित कुमार व सुरज कुमार मौजूद थे. अस्पताल के विधि व्यवस्था एवं विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।









