14 दिवसीय कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी प्रशिक्षण का हुआ समापन
साहिबगंज।भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान साहिबगंज के माध्यम से 35 दिवसीय जूनियर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम और 14 दिवसीय कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी प्रशिक्षण का समापन शनिवार को प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया । मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार आर्सेटी प्रशिक्षक राजहंस कुमार, आलम खान उपस्थित थे। पता हो कि
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड आजीविका सखी मंडल साहिबगंज के नौ प्रखंडों से आए हुए कुल 55 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को लाह की चूरी के विभिन्न डिजाइन साथ ही ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षुओं को आइब्रो, ब्लीच, फेशियल, ब्राइडल के साथ साथ एचडी मेकअप करने सिखाया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्सेटी के कर्मचारी आकाश कुमार, रंजीत कुमार, सुरेन्द्र मुर्मू,नीरज शर्मा , तौफीक आलम ने अहम योगदान रहा।









