100 दिन बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत मध्य विद्यालय खिजुरीया में बनवासी विकास आश्रम की और बच्चों का शपथग्रहण कराय
फतेहपुर:- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री अनपुर्णा देवी ने दिनांक 27.11.2025 को नई दिल्ली से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया था इसी कड़ी के तहत 100 दिवसीय अभियान के तहत
आज दिनांक 11.12.2025 को मध्य विद्यालय खिजुरीया मे समाजिक कार्यकर्ता शान्ति गोपाल महतो ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथग्रहण कराया गया!
तथा अपने संबोधन मे कहा कि हमारी संस्थान बनवासी विकास आश्रम बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण मे लगातार समाजिक हित में काम करते हुए आ रही है
संस्थान का डायरेक्टर सुरेष शक्ति का उद्देश्य है कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार या शोषण ना हो सुरक्षित बचपन एवं खुशहाल जीवन हो इस विषय पर बनवासी विकास आश्रम जामताड़ा समाजिक उथ्यान हेतु हमेशा प्रतिबंध है!
इसी कड़ी के तहत आज बाल विवाह मुक्त जामताड़ा बनाने हेतु हम सभी संकल्प लेते हैं कि बाल विवाह, बाल श्रम मुक्त जामताड़ा का निर्माण करना हम सभी जिला वासियों का दायित्व है की जामताड़ा जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने मे सभी अपनी शत प्रतिशत ऊर्जा लगाऐ तथा समाजिक चेतना, समाजिक विकास, समाजिक उन्नयन हेतु सभी आगे बढ़ कर बाल विवाह मुक्त जामताड़ा का बना सकते हैं! इस शुभ अवसर पर जय प्रकाश मंडल, मध्य विद्यालय खिजुरीया के प्रधानाध्यापक कईम अंसारी एवं सहयोगी शिक्षक गण छात्र छात्राओं आदि उपस्थित थे!









