हर गाँव-हर घर पहुँच रही सेवा — ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान ने ग्रामीणों को दी ताक़त
बालिजुरी पंचायत में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम का विधायक संजीव सरदार ने किया शुभारंभ
पोटका : मंगलवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड अंतर्गत बालिजुरी पंचायत में आयोजित “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ पोटका विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में तुरंत सेवाएँ प्रदान कीं। पंचायत स्तर पर आयोजित यह कैंप ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के सीधे अपने पंचायत में लाभ प्राप्त कर सकें।
जनता को योजनाओं का लाभ सरल और सीधे तौर पर— हेमंत सरकार का उद्देश्य – संजीव सरदार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे और अनेक विभागों द्वारा पेंशन, आवास, जाति प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा, खाद्यान्न एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन और स्वीकृति पत्र प्राप्त किए। अधिकारियों ने मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पूरे राज्य में चलाया जा रहा है, ताकि हर पात्र परिवार सरकारी योजनाओं से जुड़ सके और किसी को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
विधायक संजीव सरदार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा—
“सरकार जनता के द्वार तक पहुँच रही है। हमारी मंशा साफ है— हर परिवार को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा और बिना किसी देरी के मिले। एक भी पात्र परिवार वंचित न रहे, यही हमारा संकल्प है।”
उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने गाँव के विकास में सक्रिय रूप से भाग लें। विधायक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार जनहित के लिए निरंतर कार्य कर रही है और विकास को सबसे पहले लोगों तक पहुँचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। कार्यक्रम में पोटका सीओ निकिता बाला, पोटका बीडीओ अरुण मुंडा, पूर्व जिला परिषद हीरामणि मुर्मू, पूर्व जिला परिषद चन्द्रवती महतो, झामुमो नेता सुनील महतो आदि उपस्थित थे.









