स्व साधू चरण महतो की पुण्यतिथि पर जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने अर्पित की श्रद्धांजलि

ईचागढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रमुख नेता स्वर्गीय साधू चरण महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर, जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने श्रीडूंगरी (आदित्यपुर) में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने महतो जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए और उनके असंख्य योगदान को स्मरण किया।

सांसद श्री महतो के विचार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा, साधू चरण महतो जी ने अपने जीवन के कई दशकों को जनसेवा और पार्टी संगठन के विकास में समर्पित किया। उनके आदर्श, निष्ठा और जनता के प्रति अनवरत समर्पण आज भी हम सभी को प्रेरित करता है।
उपस्थित सभी ने महतो जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, पार्टी के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *