स्टैचू ऑफ यूनिटी पर यूनिटी मार्च सम्पन्न, घाटशिला के दो युवा लौटे

गुजरात के केवड़िया में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ” स्टैचू ऑफ यूनिटी” को नमन करने के साथ ही भाजपा द्वारा आयोजित यूनिटी मार्च का समापन हो गया । इसके साथ ही घाटशिला पूर्वी सिंहभूम जिला से दो युवा प्रतिनिधि घाटशिला के कशीदा विक्रमपुर से आदित्य सोनी और चुनुडीह गांव से विजय नामाता समेत झारखंड के सभी 52 प्रतिनिधि घरों के लिए प्रस्थान कर गए , आदित्य सोनी ने बताया सात दिन की ये राष्ट्रीय पदयात्रा बहुत ही उत्साह भरी रही । ऐतिहासिक धरोहर को देखने और समझने का अवसर मिला , विभिन्न राज्यों के लोगों ने खुलकर हम सब का स्वागत किया , उन्होंने घाटशिला शहरी जिला से हम दोनों युवा प्रतिनिधियों के चयन के लिए, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, युबा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो को आभार प्रकट किया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *