स्टेशन परिसर के नो-पार्किंग एरिया में खड़े दोपहिया वाहनों पर आरपीएफ की कार्रवाई, जुर्माना वसूला
मधुपुर। रेलवे मजिस्ट्रेट जुलियन आनंद टोप्पो के निर्देश पर गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में अभियान चलाया गया। स्टेशन क्षेत्र में नो पार्किंग एरिया में बेवजह खड़े दोपहिया वाहनों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कड़ी कार्रवाई की।अभियान के दौरान नो-पार्किंग जोन में खड़े लग भग दर्जनों दोपहिया वाहनों को चिन्हित कर उनके मालिकों से रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला गया। RPF के एएसआई डीपी सिंहा ने बताया कि स्टेशन परिसर में बढ़ती अव्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है, ताकि यातायात सुचारू रहे और किसी भी तरह की भीड़भाड़ या आपात स्थिति में परेशानी न हो। RPF ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में निर्धारित स्थानों को छोड़कर किसी भी तरह का वाहन खड़ा पाए जाने पर आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और अपना वाहन केवल अधिकृत पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें।









