सेवा का सप्ताह के तहत शिविर आयोजन किया गया

लातेहार जिले के नवनिर्मित सरयू प्रखण्ड के चोरहा पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” अंतर्गत “सेवा का सप्ताह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरडीबी निदेशक प्रभात रंजन चौधरी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशा साहु, अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला लता, पशु चिकित्सक डा. अश्विनी यादव, मुखिया अंकिता देवी, पंसस मंजु देवी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मतस्य विभाग, परिवहन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग, कृफि विभाग, सामाजिक सुरक्षा समेत दर्जनों विभागों का स्टाँल लगाया गया जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशा साहु ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था, जिससे काफी परेशानी होती थी। आज “सेवा का सप्ताह” कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार शिविर के माध्यम से आपके घर तक लाभ पहुँचा रही है। जिसमें अलग-अलग योजनाओं का लाभ आप सभी को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हैं। आप आयें एवं योजनाओं का लाभ ले। वहीं दर्जनों लोगों के बीच धोती-साड़ी, वृद्धा पेंशन स्वीकृति-पत्र, मनरेगा जाँब कार्ड, खेती करने हेतू बीज, जाति, आय, स्थानिय प्रमान-पत्र, स्कूली बच्चों के बीच शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। इस मौके पर संचायत सचिव जितेन्द्र पाठक, कुटीर उद्योग के प्रखण्ड समन्वयक बिजय पासवान रोजगार सेवक धनदेव सिंह, नाजीर दीपक कुमार समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *