सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर, कट्टपा इलेवन जादूगोड़ा एवं गेम चेंजर पिपला ने किया second राउंड में प्रवेश
बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
घाटशिला l संवाददाता
मऊभण्डार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में सोमवार को खेले गए 31वें बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर, कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा और गेम चेंजर पीपला ने अपने-अपने मुकाबलों को जीतकर सेकंड राउंड में प्रवेश किया।
एकतरफा मुकाबले में टाटा सुपर स्ट्राइकर्स ने स्टार मदनाबेड़ा को 8 विकेट से दी मात
दिन के पहले मैच में स्टार इलेवन मदनाबेड़ा पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.5 ओवर में ही मात्र 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस टीम के लिए उदय ने सर्वाधिल 12 रन और विवेक ने 11 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए गेंदबाज रोहित ने मात्र 11 रन देकर 4 विकेट और राज ने मात्र 7 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटकें।
जवाब में टाटा सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर के बल्लेबाजों ने मात्र 4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही 53 रन बनाकर जरूरी लक्ष्य को हासिल कर लिया। सुपर स्ट्राइकर्स के लिए अमन ने नाबाद 23 रन और राज ने 11 रन बनाएं। मदनाबेड़ा के लिए राजा और प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया। सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर के गेंदबाज रोहित को मैन ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
कटप्पा जादूगोड़ा ने यूनाइटेड वॉरियर्स को 34 रन से हराया
दिन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा ने निर्धारित 10 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। बल्लेबाज राहुल ने 21 रन और दीनू ने 17 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए गेंदबाज सोनू ने 3 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी मऊभंडार कि यूनाइटेड वॉरियर्स निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकीं। मऊभंडार के लिए रोहित ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। जादूगोड़ा कि ओर से विप्लव ने 3 विकेट और जीतराय ने 2 विकेट झटकें। इस मैच के लिए कटप्पा इलेवन जादूगोड़ा के विप्लव मैन ऑफ द मैच बने।
गेम चेंजर पीपला ने एमबीसी मानगो को 6 विकेट से दी शिकस्त
दिन के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमबीसी मानगो, जमशेदपुर ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 72 रन बनाए। बल्लेबाज राही ने 15 रन बनाए जबकि अतिरिक्त में 22 रन प्राप्त हुए। वहीं, विपक्षी टीम के गेंदबाज राहत और इजहार ने एक-एक विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए गेम चेंचर पीपला ने 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। इस जीत में दीपू ने छह छक्कों कि मदद से 40 रन व साहिल ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। मानगो के लिए गेंदबाज छोटू ने 2 विकेट लिए। इस मैच के लिए गेम चेंजर के दीपू मैन ऑफ द मैच बने।
ये रहे अंपायर, स्कोरर और कमेंटटर
आज के मैचों में अभिजीत रॉय, जेके मिश्रा, आशीष राउल, संदीप मुखी, चेतन सिन्हा व संजय मजूमदार ने अंपायर, परमजीत सिंह और संदीप भट्टाचार्य ने स्कोरर तथा जयंत कुमार उपाध्याय और जयंत दास ने कमेंटटर कि भूमिका अदा किया।
आज के मैच :
1. ईस्ट सिंहभूम बनकाटी बनाम रागबोन स्पोर्टिंग जमशेदपुर।
2. सोरेन स्पोर्ट्स चापड़ी बनाम जमशेदपुर लीजेंड्स।
3. बीएमसी स्टार जमशेदपुर बनाम शांति होंडा राजनगर।









