सांसद,जिला पार्षद और विधायक ने यूबीआई बैंक मोड़ से लेकर अमाईनगर तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

 

घाटशिला के सबसे महत्वपूर्ण सड़को में एक युबीआई बैंक मोड़ से लेकर अमाईनगर पुल तक बन रही सड़क का आज सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन एवं जिप सदस्य कर्ण सिंह ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस सड़क का निमार्ण ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लगभग 52 लाख की लागत किया जा रहा है. सड़क की कुल लंबाई लगभग 900 मीटर है. पहले सड़क की चौड़ाई 10 फीट थी, जिसे बढ़ाकर 12.4 फीट किया जा रहा है. निर्माण कार्य का निष्पादन संवेदक हेमंत सिंह द्वारा किया जा रहा है. अमाईनगर-पीएनबी मोड़ मार्ग घाटशिला और मुसाबनी प्रखंड को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी. कई वर्षों से ग्रामीण सड़क मरम्मत का मांग करते आ रहे थे. जानकारी के अनुसार इस सड़क को बनाने की मांग पिछले चार पांच वर्षों से किया जा रहा था. क्योंकि इस सड़क मार्ग पर तीन तीन स्कूल, पेट्रोल पंप, नेताजी नगर भवन, मार्केट कॉम्प्लेक्स समेत कई रिहायसी ईलाका शामिल है. बारिश के दिनों में इस सड़क पर कई फिट तक पानी जमने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क के निमार्ण की स्वीकृति पूर्व में ही मिल गयी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण सड़क का निमार्ण शुरु नही हो पा रहा था.उक्त सड़क की योजना को स्वीकृत करवाने में पार्षद करण सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.उनके कहने पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने इसमें रुचि ली थी. मौके पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल,दिनेश साव, हराधन सिंह, प्रणव मुखर्जी, संजय अग्रवाल,सत्यनारायण पुष्टी,सत्या तिवारी समेत दर्जनो लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *