सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बहरागोड़ा में दी गई डॉ नागेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि
आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा में क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक स्वर्गीय नागेंद्र सिंह के आत्मा की शांति हेतु एक शोक सभा आयोजित की गई। विद्यालय परिवार, छात्र–छात्राओं एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने डॉक्टर साहब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट के मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मौन धारण के पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अशोक कुमार नायक (संकुल प्रधानाचार्य) ने स्वर्गीय डॉक्टर साहब के जीवन, उनके सामाजिक योगदान व मानवीय संवेदनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. नागेंद्र सिंह जी न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि सेवा भाव से परिपूर्ण एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व भी थे। इस विद्यालय के लिए उनका चिर स्मरणीय देन और योगदान भी रहा। बहरागोड़ा के लिए उनका इहलोक छोड़कर जाना अपूरणीय क्षति है।
शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने डॉक्टर साहब की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनके जाने से समाज ने एक संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक को खो दिया है। उनके आदर्श और मानवीय मूल्य सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।










