सरना एकेडमी के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर उड़ीसा गए
खलारी।सरना एकेडमी कुसुमटोला के कुल 60 विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्यों का दल पाँच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए ओडिशा गए। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान करना था।यात्रा के दौरान छात्रों ने ओडिशा के कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों का अवलोकन किया, जिनमें प्रमुख रूप से चिल्का झील, पुरी बीच, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, उदयगिरी गुफाएँ, खण्डगिरी गुफाएँ है।
विद्यार्थियों ने इन स्थलों पर विभिन्न सांस्कृतिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक पहलुओं का अध्ययन तथा प्रकृति संरक्षण, भारतीय विरासत और पुरातात्त्विक महत्व से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त करेंगे।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभदायक रहेगा। ऐसे दौरों से बच्चों में आत्मविश्वास, अन्वेषण क्षमता, समूह में कार्य करने की भावना तथा वास्तविक जीवन से सीखने की प्रवृत्ति विकसित होती है।सफल और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं। सरना एकेडमी प्रबन्धन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस शैक्षणिक यात्रा को महत्वपूर्ण बताया ।










