समय पर छात्रवृत्ति भुगतान की मांग के साथ पांच दिसंबर को आइसा करेगा विधानसभा मार्च
बरकाकाना।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की महत्वपूर्ण बैठक पोचरा में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता आइसा राज्य कमिटी सदस्य सावली कुमारी ने किया।बैठक के दौरान छात्रवृत्ति में हो रही देरी एवं इंटर व मैट्रिक परीक्षा में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आगामी पांच दिसंबर को किए जा रहे झारखंड विधानसभा मार्च को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।मौके पर उपस्थित आइसा नेता सवाली मुंडा ने बताया कि रामगढ़ से सैकड़ों छात्र–छात्राएं इस विरोध मार्च में शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि राज्य में एसटी,एससी एवं ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति लंबे समय से लंबित है,जिससे लाखों छात्र एवं उनके परिवार प्रभावित हो रहे हैं।साथ ही परीक्षा फीस में भारी वृद्धि ने गरीब और मेहनतकश परिवारों के बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर डाला है।इन गंभीर मुद्दों के खिलाफ राज्यभर के छात्र लगातार अपनी आवाज उठाते आ रहे हैं।आइसा ने घोषणा किया है कि आगामी पांच दिसंबर का विधानसभा मार्च कार्यक्रम छात्रों के न्यायपूर्ण अधिकारों की लड़ाई को मजबूती प्रदान करेगा।मौके पर आइसा के जिला प्रभारी अमल घोष,सोहन मुंडा,सुमित मुंडा,मोहित ठाकुर,सूरज साव, रोशनी कुमारी,अंजली,राधिका, पलक,खुशी,अन्नू सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।










