संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में साइंस व क्राफ्ट प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मुसाबनी में को शुक्रवार दो दिवसीय वार्षिक हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में
सोना देवी यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर पल्लवी सिंह, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता अग्रवाल, प्रिंसिपल सिस्टर फ्रांसिस्का, सिस्टर अरुल मैरी, सिस्टर जैनित आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि पल्लवी सिंह व समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर हस्तशिल्प सह विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक हस्तशिल्प निर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया था जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से हस्तनिर्मित वस्तुओं के अलावा मयूर आर्ट, चर्च, मफलर, झूम सहित दर्जनों मॉडल की प्रदर्शनी काफी सराहनीय रहा। विज्ञान में हीरोशिमा में परमाणु बम का प्रभाव, रेल दुर्घटनाओं पर रोक का मॉडल, पर्यावरण संरक्षण ,डिजास्टर के मॉडल को लोगों ने खूब साराहा। प्रदर्शनी में जीव विज्ञान,रसायन व भौतिकी एवं अंग्रेजी साहित्य से संबंधित भी मॉडल तैयार कर लगाया गया था।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल सिस्टर फ्रांसिस्का, सिस्टर अरुल मैरी, सिस्टर जैनित,आर्ट व क्राफ्ट शिक्षिका शालनी सिन्हा,सुष्मिता कुमारी,लीना कंडुलना, राहेल सोरेन, विज्ञान शिक्षक एलके पांडेय, जयश्री मुखर्जी, शिवानी जाना, श्यामा प्रसाद चौधरी, सीमा श्रीवास्तव, संतोष राव, सुब्रत महतो,हिन्दोल चटर्जी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।









