शहर के गांधी चौक में अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई,पांच सब्जी ठेला जब्त
मधुपुर। नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कु के निर्देश पर नगर प्रशासन ने सोमवार को गांधी चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे पांच सब्जी ठेला को जब्त कर पुलिस की सहायता से थाने लाया गया। नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक इंद्रदेव महतो के नेतृत्व में चली कार्रवाई में नगर परिषद कर्मी और पुलिस दल मौजूद थे। अधिकारियों के अनुसार, गांधी चौक में लंबे समय से लग रहे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद ठेला संचालकों द्वारा निर्धारित स्थान पर नहीं हटने के कारण प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। जब्त किए गए ठेला को थाने में सुरक्षित रखा गया है। नगर प्रशासन ने बताया कि आगे की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित ठेला संचालकों से नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। नगर
प्रशासन ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त मधुपुर बनाने में सभी की भागीदारी आवश्यक है।










