विधायक सुरेश कुमार बैठा ने बंद कराया खलारी के सीएचसी भवन का निर्माण कार्य, जांच के बाद ही काम शुरू होगा

 

खलारी। स्थानीय विधायक सुरेश कुमार बैठा ने मानक का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए खलारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य रूकवा दिया। विधायक गुरूवार को खलारी में योजनाओं का शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रमों में बतौर अतिथि आए हुए थे। इसी दौरान विधायक कार्यकर्ताओं के साथ खलारी सीएचसी भवन का निर्माण स्थान पहुंच गए। उन्होंने निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया। कहा कि संवेदक ने शिलान्यास तक नहीं कराया और कार्य शुरू कर दिया। शिलान्यास होता तो वे लोग देखते कि निर्माण का जगह भवन बनाने योग्य है अथवा नहीं। जिस जगह सीएचसी का निर्माण हो रहा है वह सीमेंट कारखाना का छाई भरा हुआ है। आरोप लगाया कि छाई पर ही भवन का पीलर खड़ा कर दिया गया है। कहा कि उनके प्रतिनिधि तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू व कार्यकर्ताओं ने भी अनियमितता की बात कही लेकिन संवेदक ने उनकी एक न सुनी। हालांकि संवेदक के साइट इंचार्ज ने कहा कि छाई हटाकर मिट्टी पर पीलर खड़ा किया गया है। वहीं विधायक ने जमीन खुदवाकर सच्चाई जांच कराने की बात कही है। उन्होंने निर्माण में लोकल घटिया सीमेंट इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया। विधायक द्वारा काम बंद कर देने कहने पर कंक्रीट बना रही मशीन रोक दी गई। सुरेश बैठा ने कहा है कि जांच के बाद ही काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि संवेदक अनियमितता से ज्यादा बचत करना चाहते हैं। परंतु ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि कोई भी योजना बहुत मुश्किल से धरातल जक पहुंच पाता है। खलारी सीएचसी का निर्माण क्षेत्र की जनता के लिए काफी महत्वाकांक्षी है। इसके भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त की जाएगी न ही समझौता किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *