विधायक ने भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर किया पुष्प अर्पित, उनके जीवन से जुड़े बाते को किया लोगों से साझा।
राजमहल।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को राजमहल सिंघी दलान स्थित बाबासाहेब के प्रतिमा पर राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर संविधान की जानकारी एवं आंबेडकर के बारे मे लोगों को जानकारी देते हुए उनके जीवन से जुड़े बाते को साझा किया।वहीं मौके पर एसडीओ सदानंद महतो, नपं प्रशासक दानिश हुसैन ,विधायक प्रतिनिधि सह झामुमो जिला युवा सचिव मो. मारूफ उर्फ गुड्डू , झामुमो नगर अध्यक्ष आदरणीय मो. आजाद,अब्दुल कादिर, अशोक चिरानिया व अजय दास मौजूद थे।उपरांत सभी के द्वारा बारी- बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन से जुड़े बाते एवं संविधान के बारे ने मौजूद लोगों को जानकारी दी है।










