विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई, विद्यालय प्रबंधन समिति भंग
साहिबगंज।जिलास्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं, विद्यालयों एवं कार्यालयों के कार्यों की प्रगति और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को डीसी हेमंत सती ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा, पोषण, प्रशासनिक सेवाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा कौशल विकास से संबंधित विभिन्न संस्थानों एवं कार्यक्रमों का आकलन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया।निरीक्षण के क्रम में नव प्राथमिक विद्यालय दलदली पहुंचे। यहां विद्यालय में एक भी शिक्षक की उपस्थिति नहीं पाई गई। साथ ही, मध्याह्न भोजन के तहत बनने वाला भोजन भी तैयार नहीं पाया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित शिक्षकों एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, विद्यालय के संचालन में कुप्रबंधन पाए जाने के कारण विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने का आदेश भी दिया है।
इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय उधवा में संचालित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया तथा उपस्थित आम जनता से आवेदन, शिकायतों एवं सेवाओं की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आगंतुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाए।
उपायुक्त द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लक्ष्मीपुर का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोनों स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं, स्टाफ की उपस्थिति, सेवा-प्रदान की गुणवत्ता एवं रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात उपायुक्त ने झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगत और निकासी पंजी तथा भंडारण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उपायुक्त ने खाद्यान्न की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था, समय पर उठाव और वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।










