विद्यालय परिवार एवं पेंशनर समाज ने मनाया रमा बल्लभ तिवारी की पुण्यतिथि
हाई स्कूल लेस्लीगंज के संस्थापक प्रधानाध्यापक रहे हैं स्वर्गीय तिवारी
नीलांबर पितांबरपुर:लेस्लीगंज हाई स्कूल के संस्थापक एवं प्रथम प्रधानाचार्य स्वर्गीय रमा वल्लभ तिवारी की सातवीं पुण्यतिथि विद्यालय परिसर एवं पेंशनर भवन में मनाई गई। लेस्लीगंज हाई स्कूल में शिक्षक, छात्र-छात्राएँ के सामूहिक उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर फूलमाला अर्पित करके और दो मिनट का मौन रखकर की गई।इस अवसर पर हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए तिवारी जी के परिजनों ने इस वर्ष भी विद्यालय की कमजोर और मेधावी छात्राओं के लिए ₹11,000 की सहयोग राशि विद्यालय परिवार को प्रदान की। इस सहयोग राशि के मिलने से छात्राओं के चेहरे पर उत्साह झलक उठा।स्वर्गीय तिवारी जी के पुत्र सतीश तिवारी और अजीत तिवारी ने भावुक होकर कहा पिताजी ने जीवन भर शिक्षा को समाज उत्थान का सबसे बड़ा माध्यम माना। वे हमेशा कहते थे कि बेटियाँ के पढ़ने पर समाज आगे बढ़ेगा। उनके इसी सपने को जीवित रखने के लिए हम हर साल यह राशि देते हैं, ताकि कोई भी प्रतिभा आर्थिक अभाव के कारण रुक न जाए।विद्यालय के प्राचार्य अमरेश सिंह ने कहा रमा वल्लभ तिवारी जी केवल प्रधानाचार्य नहीं थे, वे विद्यालय की आत्मा थे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में इस स्कूल की नींव रखी, कक्षाएँ बनवाईं, विद्यार्थियों में अनुशासन और संस्कार स्थापित किए। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता के कारण ही आज यह विद्यालय पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है।
कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने तिवारी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कई संस्मरण सुनाए। बच्चों द्वारा उनके आदर्शों पर आधारित भाषण और कविता प्रस्तुति ने वातावरण को और भी भावुक बना दिया।
अंत में सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और उनके चित्र पर पुनः पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया।
वही पेंशनर समाज की प्रखंड इकाई ने पेंशनर भवन में जिला अध्यक्ष जो बलराम की उपस्थिति में पेंशनर समाज ने भी स्व. रमा वल्लभ तिवारी की पुण्यतिथि मनाई. प्रखंड अध्यक्ष आनंद किशोर सिंह ने कहा कि पेंशनर समाज की प्रखंड इकाई के प्रथम अध्यक्ष भी स्वर्गीय तिवारी रहे सबों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला .मौके पर अमरजीत शुक्ला, शिवसागर मिस्त्री ,मुंद्रिका पासवान, प्रमोद सोनी ,बागेश्वर माझी, मोहम्मद सुलेमान मोहम्मद कमल, मोहम्मद अलीमुद्दीन, प्यारी राम राजेंद्र दुबे अंबिका पासवान, मोहन राम मदन राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
लेस्लीगंज पेंशनर भवन में पेंशनर समाज द्वारा भी स्वर्गीय पंडित रमा वल्लभ तिवारी की सातवीं पुण्यतिथि सादगी और सम्मान के साथ मनाई गई।
दर्जनों पेंशनर समाज के सदस्य उपस्थित हुए और सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रमा वल्लभ तिवारी जी ईमानदारी, सादगी और अनुशासन के प्रतीक थे। शिक्षक जीवन के दौरान उन्होंने जिस निष्ठा, समर्पण और नैतिकता के साथ अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श है।
सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज सेवा, शिक्षा के उत्थान और जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय रहे।
एक वरिष्ठ पेंशनर ने कहा—
“तिवारी जी का जीवन स्वयं में एक पाठशाला था। हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनके साथ काम करने और सीखने का अवसर मिला। उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे कभी भरा नहीं जा सकता।”
सभा के अंत में सभी सदस्यों ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने और शिक्षा एवं समाज सुधार के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वातावरण में एक ऐसी गंभीरता और भावनात्मक जुड़ाव था जिसने सभी को उनके महान व्यक्तित्व की याद में डूबो दिया।









