लेपो प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ, पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ
पेटरवार। पेटरवार प्रखंड के ग्राम लेपा में आयोजित आठ दिवसीय लेपो प्रीमियर लीग का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ रविवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक डॉ. महतो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवा शक्ति का प्रतीक है, जो अनुशासन, एकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराता है, बल्कि युवाओं को नशा और अन्य नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि लेपो प्रीमियर लीग ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का मजबूत माध्यम बन सकती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से फीता काटकर और खेल ध्वज फहराकर की गई। इसके बाद टीमों का परिचय हुआ और खिलाड़ियों ने अनुशासित ढंग से मार्च करते हुए दर्शकों का अभिवादन किया। उद्घाटन मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने आयोजकों, खिलाड़ियों और उपस्थित ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और टूर्नामेंट के सफल संचालन की कामना की।









