लातेहार के चंदवा में दो लाभुकों को पीएम जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा योजना के तहत 6 लाख का चेक प्रदान
लातेहार जिला के चंदवा प्रखंड स्थित बरवा टोली एसबीआई शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दो लाभुकों को कुल 6 लाख रुपए की बीमा राशि के डमी चेक सौंपे गए। इस कार्यक्रम के दौरान जयंती भगत और नसीम खातून के नाम स्वीकृत बीमा राशि 2 लाख एवं 4 लाख रुपये उनके नामित लाभार्थियों को दी गई।
नॉमिनी के रूप में सलमीन अंसारी (मृतका नसीम खातून के पति) और जयंती भगत (मृतक पति के नामिनी) को यह चेक प्रदान किया गया। बीमा राशि प्रदान करने के समारोह में लातेहार के एलडीएम नरेंद्र श्रीवास्तव, एसबीआई ब्रांच मैनेजर धर्मेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य लाल भानु प्रताप, समाजसेवी राजूराम, प्रमुख मनीष उरांव एवं अग्रगति संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सच्चिदानंद लकड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना आम नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती हैं। परिवार के कठिन समय में यह बीमा राशि बड़ी सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आम परिवारों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के दायरे में लाना है ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में परिवार को वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े।










