राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कोडरमा की बालिका वर्ग विजेता और बालक वर्ग उपविजेता
राज्य स्तर पर कोडरमा जिले के कबड्डी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। सोमवार को गढ़वा में आयोजित झारखण्ड राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीत कर लौटे खिलाड़ियों का कोडरमा जंक्शन पर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय रहे 6 से 8 नवंबर तक गढ़वा में आयोजित 19 वा झारखण्ड राज्यस्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग ने अंतिम मुबाकले में हजारीबाग से खेला। 63 – 19 से एकतरफा मुकाबले को जीत कर बालिका वर्ग में विजेता बनी। वहीं बालक वर्ग ने फाइनल मुकाबले में बोकारो से खेलते हुए 8 अंकों से हार कर उपविजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों के वापसी पर कोडरमा जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों को मिठाइयां खिलाकर शुभकामाएं दी। बालक वर्ग में बिट्टू कुमार,नवाज़ दिलशान,शुभम कुमार,गौतम कुमार,रवि कुमार, सौरभ कुमार,संजीत कुमार, आनंद कुमार,सौरव कुमार, शुभम पांडेय,नयन कुमार, अनुभव कुमार,सागर कुमार, राहुल कुमार वहीं बालिका वर्ग में डॉली कुमारी,मनीषा कुमारी, प्रियांशु कुमारी,सिम्पी कुमारी, रीता कुमारी,मोन्टी कुमारी,पूजा कुमारी,सपना कुमारी,साक्षी कुमारी,सहाना कुमारी,सुहानी कुमारी,रानी कुमारी,चांदनी कुमारी,रानी कुमारी के साथ टीम में कोच के रूप में विल्सन पॉल,मैनेजर रामू कुमार एवं विद्या भारती शामिल थे।









