राज्य सरकार का निर्णय, धान बेचने वाले किसानों को मिलेगा एकमुश्त भुगतान पाकुड़।

किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं भुगतान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल एवं समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने धान बेचने वाले किसानों को एकमुश्त भुगतान उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। पूर्व में भुगतान दो किश्तों में किया जाता था, जिसमें दूसरी किश्त में देरी होने से किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सरकार की इस नई पहल से किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता प्राप्त होगी तथा कृषि कार्यों में गति आएगी। इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का एकमुश्त भुगतान लागू करने का निर्णय किसानों के हित में अत्यंत ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है। इस व्यवस्था से भुगतान में होने वाली देरी पूर्णतः समाप्त होगी और किसानों को धान का उचित मूल्य समय पर प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी लैंप्स एवं खरीद केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संपूर्ण प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग का लक्ष्य है कि हर किसान को उसका भुगतान पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध हो। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित पीएसीएस एवं खरीद केंद्रों पर धान बिक्री हेतु अवश्य पहु़चें और आवश्यक दस्तावेज -आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं किसान पंजीकरण विवरण-अपने साथ लेकर आएं, ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कि एकमुश्त भुगतान व्यवस्था किसानों के लिए बड़ी सुविधा है, इसलिए सभी किसान इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और सरकार की पारदर्शी व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *