मैत्री मैच में पुलिस ने पत्रकार की टीम को हराया विजेता व उप विजेता टीम को विधायक ने किया पुरस्कृत फोटो
गोला।प्लस टू हाई स्कूल मैदान में रविवार की सुबह को पुलिस व पत्रकार के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पत्रकार टीम के कप्तान मनोज मिश्र ने पुलिस की टीम के कप्तान अभिषेक कुमार को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। निर्धारित बारह ओवर में पुलिस की टीम ने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तहसीन अहमद ने ताबड़तोड़ 53 और सोनू मुंडा ने 50 रनो की पारी खेली। स्कोर का पीछा करने उतरी पत्रकार की टीम 56 रन बना कर ऑल आउट हो गई। विजेता व उप विजेता टीम को स्थानीय विधायक ममता देवी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार और पुलिस के बीच सामंजन बनाने में यह मैच काफी उचित साबित होगा। पुलिस और पत्रकार दोनों दिन भर दूसरे के लिए कार्य करते हैं। मैच यह ऐसा मौका है जब सारे के गीले शिकवे भुला कर दोनों एक मंच पर आते हैं। यह समाज के लिए सकारात्मक बात है। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तहसील अहमद को दिया गया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि पुलिस और पत्रकार के बीच की दूरी को काम करने के लिए यह प्रयास किया गया है।आगे भी इस तरह का प्रयास जारी रहेगा। मौक़े पर बरलंगा थाना प्रभारी अशोक कुमार, एस आई अमित कुमार, रंजन ओझा, प्रभात रंजन, राजकुमार बेदिया, सुखदेव साव, सन्नू मुंडा, सुजीत कुमार दास, अनुज कुमार सिंह, सुरेश यादव, सुभाष कुमार, अनामुल अंसारी, पत्रकारों के टीम में मनोज मिश्र, लालकिशोर महतो, मोबिन अख्तर,अंजनी कुमार, श्रीकांत महतो, प्रदीप बर्मन, राजकुमार, जितेन्द्र कुमार, संतोष चौधरी, टेकलाल महतो, दानिश पटेल, सुजीत सिन्हा, दिलीप करमाली, असफाक, इरफ़ान, सत्यप्रकाश शामिल हुए। मैच में प्यारेलाल महतो, संतोष सोनी, अकबर, जितेंद्र साहू, विनीत प्रभाकर, अभिषेक सिन्हा ने सहयोग किया।









