मैकलुस्कीगंज इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

 

मैकलुस्कीगंज ।मैकलुस्कीगंज इन्टर कालेज खेल मैदान में इंटर कालेज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय बालक बालिका वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खलारी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, विशिष्ट अतिथि लपरा मुखिया पुतुल देवी, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. मीणा सहाय, प्रचार्य मनोज कुमार शर्मा , सेवा निवृत्त प्रोफेसर रेणु विद्यार्थी, निर्मला रानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता में आस पास के 10 विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और अनुशासन की भावना आती है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधी सरकारी नियुक्ति देती है, इसलिए विद्यार्थियों को खेल के प्रति गंभीर होना चाहिए। प्रतियोगिता में 62 अंक के साथ डान बास्को एकेडमी प्रथम मैकलुस्कीगंज इन्टर कालेज कालेज 57 अंक के साथ द्वितीय व 35 अंक के साथ सेवा मार्ग मध्य विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में सौ मी में लक्की कुमार व प्रियंका , दो सौ मई में संजय कुमार व प्रियंका कुमारी , चार सौ अशुतोष व आदिति किडो , आठ सौ मीटर दौड़ में आदिति किडो व शैलेश कुमार , लांग जम्प लक्की कुमार अमृता कुमारी , जेबलिन थ्रो मेंअंकित कुमार व सुभा कुमारी में प्रथम रहे वहीं डान बास्को के आदिति किडो ओवरऑल इंडिविजुअल एथलेटिक्स चैंपियन बनीं । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों विजयी प्रतिभागियो को अतिथियों ने संयुक्त रूप से मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर मुकेश विश्वकर्मा, बासुकीनाथ नाग, सत्यपाल पांडेय, राहुल सिंह, डेनिश मयंक रॉबर्ट, सुचिता कुजूर, रेनू सिंह, रीया मेहता, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, विक्रम कुमार, जयप्रकाश यादव, संदीप लोहरा, रामजी सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *