माही स्पोर्ट्स येलो ने 9 विकेट से जीता मैच
साहिबगंज। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत शनिवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम रेलवे स्कूल के बीच मैच खेला गया। रेलवे स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 123 रन बना कर ऑल आउट हो गई। हर्ष व उमंग ने 14-14, सुशांत ने 28 व शिवम ने 31 रन की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज राकेश व अंशुमन ने 2-2 व मो वामीक व रौनक दुबे ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी माही स्पोर्ट्स येलो ने 16.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बना कर 9 विकेट से मैच जीत लिया। शंकर साह ने नाबाद 52, मो वामीक नईम में नाबाद 10 व शिवम राज ने 46 रन की पारी खेली। रेलवे स्कूल के गेंदबाज शहजेब अहमद ने एक मात्र विकेट हासिल किया।
माही स्पोटर्स येलो के खिलाड़ी रौनक दूबे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि अनिल बेसरा ने रौनक को मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग श्याम रंजन तिवारी व हयातुल्लाह एवं स्कोरिंग मो अनाउल्लाह अंसारी ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, चंदन यादव सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 07 दिसंबर को बरहरवा जूनियर बनाम मां गायत्री क्रिकेट बोरियो के बीच मैच खेला जाएगा।









