महुआडांड: शहीद स्मारक नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन; रोमांचक फाइनल में अम्बवाटोली की टीम बनी चैंपियन

खेल स्टेडियम महुआडांड में आयोजित प्रतिष्ठित शहीद स्मारक नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह शनिवार को भव्यता के साथ संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला संत जेवियर्स कॉलेज महुआडांड बनाम अम्बवाटोली की टीम के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों को अंतिम क्षणों तक रोमांच देखने को मिला।
​समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू उपस्थित हुए वहीं सम्मानित अतिथियों में पूर्व राज्यसभा सांसद सह पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू एवं लोकप्रिय विधायक रामचंद्र सिंह उपस्थित थे।
​विशिष्ट अतिथियों में बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधी मो. इफ्तेखार अहमद, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजुर, उपप्रमुख अभय मिंज, संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फादर एम. के. जोश, संत जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य फादर दिलीप एक्का, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव, जिला उपाध्यक्ष गुंजर उरांव, विधायक प्रतिनिधी हरिशंकर यादव, जिला कोषाध्यक्ष हेलमेल अंसारी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी, जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, किशोर तिर्की, जिला सचिव अजय प्रसाद, प्रखंड महासचिव जमुना प्रसाद, शहीद खान, संदीप कुमार, नसीम अंसारी आदि सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वहीं मंच का संचालन आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत पाल कुजूर ने किया।

अम्बवाटोली की टीम ने जीता खिताब

​टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कांटे की टक्कर के बाद पेनाल्टी शूट में अम्बवाटोली की टीम विजेता बनी।
​समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें विजेता टीम को ₹31,000/- की नकद राशि, ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, उपविजेता टीम को ₹21,000/- की नकद राशि, ट्रॉफी और सम्मान से नवाजा गया।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

​मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और भाईचारे की भावना भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और जिले का नाम रोशन करने की अपील की। विधायक रामचंद्र सिंह ने ऐसे आयोजनों को ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन मंच बताया।
​दर्शकों के मनोरंजन के लिए आयोजन समिति की ओर से सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति भी की गई। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

आयोजन समिति का सराहनीय योगदान, लोगों ने की प्रशंसा।

​कार्यक्रम को सफल बनाने में शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट कमिटी के संरक्षक मो. इफ्तेखार अहमद, अध्यक्ष आमिर सुहैल, उपाध्यक्ष सुबोध खलखो, पप्पू खान समेत शहीद अख्तर, सद्दाम खान, शफरूल अंसारी, कन्हैयालाल कुमार, जुनैद अंसारी, जावेद अख्तर, अभिषेक केरकेट्टा, राजा कुमार, अफरोज खान, अरूण बृजिया का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *