मनरेगा से हरियाली और आजीविका को मिली नई गति —-नुराई गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना बनी

प्रखंड के कानीझाड़ा पंचायत स्थित नुराई गांव में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना ने ग्रामीण आजीविका और पर्यावरण संरक्षण दोनों को नई दिशा दी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में लाभुक मजिबुल शेख की पांच एकड़ जमीन पर इस योजना का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया गया और पंचायत स्तर पर स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ हुआ।

बेकार पड़ी जमीन हुई उपयोगी…
योजना संचालन से पूर्व लाभुक की जमीन वर्षों से खाली पड़ी थी और किसी उपयोग में नहीं आ रही थी। योजना लागू होने के बाद ग्रामीण मजदूरों को कार्य मिला और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी सुनिश्चित हुआ। वर्तमान में 0.5 एकड़ क्षेत्र में आम, अमरूद, नींबू, केला, कटहल एवं सागवान के पेड़ अच्छी तरह विकसित हो रहे हैं। साथ ही लाभुक द्वारा प्याज, लहसुन, बैंगन, टमाटर, गोभी, ओल सहित कई मौसमी सब्जियां उगाई जा रही हैं। लाभुक अभी तक आम और सब्जियों की बिक्री से लगभग 8 से 10 हजार रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त कर चुके हैं और भविष्य में आमदनी और बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं।

मनरेगा ने पूरा किया सपना लाभुक हुए अत्यंत खुश….
लाभुक मजिबुल शेख ने भावुक होकर बताया कि मुझे शुरू से ही बागवानी का शौक था, पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कुछ कर नहीं पा रहे थे। मनरेगा योजना ने मेरा सपना पूरा किया है। यह योजना मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेगी। मैं बहुत खुश हूं और आगे और मेहनत करूंगा। लाभुक ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *