भुरकुंडा के बलकुदरा माइन में फिर से गूंजेगी मशीनों की आवाज, बंद पड़े खदान का हुआ पुनः शुभारंभ
भुरकुंडा।बंद पड़ी बलकुदरा आउटसोर्सिंग माइन में मंगलवार को फिर से रौनक लौट आई। भुरकुंडा के परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी के द्वारा आउटसोर्सिंग माइन कार्य का शुभारंभ किया गया। इसकी शुरूआत पीओ द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर मशीन चालू कराया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों के बीच लड्डू बांटे गए। इस मौके पर कर्मचारियों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। लंबे समय से बंद पड़े माइन के दोबारा चालू होने से स्थानीय कर्मियों और क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीद जगी है। पीओ ने कहा कि खदान के पुनः संचालन से न केवल उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि आसपास के लोगों को भी रोजगार का लाभ मिलेगा। कर्मचारियों ने पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए माइन के सुचारू संचालन में पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया। मौके पर मैनेजर राजेश कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर पंकज कुमार सिंहद्व अविनाश चंद्रा, भुरकुंडा सर्वे ऑफिसर धीरेन्द्र कुमार, बीएमएस के महामंत्री शशिभूषण सिंह, कोफिमयू के भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, नौशाद आलम, ओमप्रकाश, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, सुभाष तिवारी, अफजल हुसैन, एसएम राजकुमार, गजेश, नान्हू महतो, मुन्ना मुंडा, शनिचरवा, प्रदीप सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थें।









