भाजपा नेता ने लगाया एक्सेल इंडिया मैनेजमेंट पर मजदूरों के शोषण का आरोप
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा कॉपर में एक्सेल इंडिया कंपनी के कार्यशैली पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह ने सवाल खड़े किए हैं l मनोज प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सेल इंडिया कंपनी में मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है l मजदूरों ने उन्हें जानकारी दी है कि एक्सेल इंडिया में मजदूरों को कम वेतन दिया जाता है l साथ में पे स्लिप भी नहीं दिया जा रहा है l पीएफ की राशि का नंबर नहीं दिया जाता हे, ई एस आई की सुविधा नहीं दी गई है एवं मजदूरों को 8 घंटा से ज्यादा काम करवाया जाता है l लेकिन ओवर टाइम का पैसा भी नहीं दिया जाता है l मजदूरों का विरोध करने पर उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जाती है।।
एक्सेल इंडिया खुलने के बाद से ही लगातार विवादों में है कई बार मुखिया ने भी इनके कार्यशैली पर आंदोलन किया है।
बाहरी मजदूर को रखने के कारण ही स्थानीय लोगों ने नाराजगी प्रकट की थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा मजदूर का शोषण नहीं होने देगी और अगर एक्सेल इंडिया कंपनी के द्वारा मजदूरों को सही वेतन नहीं दिया गया और उनका शोषण किया गया तो भाजपा इसके विरोध में गेट जाम भी करेंगी उन्होंने बताया कि आसपास के नदी नाला को प्रदूषित भी किया जा रहा हैऔर इसकी शिकायत जिला के उपयुक्त से की जाएगी।
इस मामले में एक्सेल इंडिया के एच आर विपिन कुमार का कहना है कि यहां का लोकल ठेकेदार हरमोहन है अगर किसी को कोई समस्या हे तो हमसे मिल सकता हे।










