भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष मोहम्मद एजाज रसूल को पार्टी ने किया निष्कासित।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष मोहम्मद एजाज रसूल को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने प्रदेशाध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर मोहम्मद एजाज रसूल को निष्कासित किया है। हालांकि पार्टी कि ओर से निष्कासन किए जाने पर मोहम्मद एजाज रसूल ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है, क्यूंकि एक सप्ताह पूर्व ही वे पार्टी से इस्तीफा दे चुके है। कहा कि भाजपा से त्यागपत्र देने की सूचना उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष को अल्पसंख्यक समाज के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी देने से दुखी हो कर दे दी थी। कहा कि भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा निष्कासित करने की सूचना जो मीडिया को जारी की गई है, वो भाजपा की मानसिक स्थिति को दर्शाता है। मोहम्मद एजाज रसूल ने कहा राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने वाले चंपाई सोरेन को अब 40 वर्षों बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में बंग्लादेशी दिखाई दे रहे हैं। घाटशिला विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *