बेलपहाडी क्रशर में हुई घटना के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिरणपुर (पाकुड़): बेलपहाडी स्थित क्रशर में ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने बीते बुधवार रात मुख्य आरोपी नास्तारुल शेख को पाकुड़ मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकारी से गिरफ्तार किया। जिसे गुरुवार को न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। बीते 26 अक्टोबर को पत्थर खदान में की गई हेवी ब्लास्टिंग से निकटवर्ती रिहायशी घरो में पत्थर गिरे जाने से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। इसको लेकर ग्रामीणों के साथ क्रशर कर्मियों की जमकर झड़प हुई थी। वही इस बीच क्रशर कर्मियों द्वारा फायरिंग भी किया गया था। इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा खदान संचालक अजहर इस्लाम सहित 10 लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया था। वही क्रशर के मैनेजर के द्वारा भी ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज किया गया था। मामले को लेकर पुलिस ने क्रशर कर्मी अनसारूल शेख , दिलवर हुसैन व बबलु शेख को कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पाकुड़ सहित बंगाल में सघन छापेमारी कर रही है। इसमे खदान संचालक के अंगरक्षक व घटना के दिन रिवाल्वर लहराने वाले युवक , जिसकी पहचान पुलिस ने कर लिया है, की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। बताते चले कि घटना के बाद कि गई जांच में अनुमंडल पदाधिकारी ने क्रशर को सील कर दिया है व क्रशर को बंद कर दिया है। वही डीजीएमएस के उप निर्देशक मिथिलेश कुमार ने स्थल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को पाकुड़ से गिरफ्तार किया गया। वही अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *