बिहार में नेपाल के GEN-Z जैसी हिं’सा भ’ड़काने की साजिश, पुलिस ने युवती पर दर्ज की FIR

 

बिहार चुनाव परिणाम के उपरांत मुजफ्फरपुर में फेक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. इस वीडियो के सहारे हिंसा भड़काने की कोशिश की गयी. इस मामले को लेकर साइबर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है l

इसे नेपाल में हाल के दिनों में हुए GEN-Z जैसे हिंसक प्रदर्शनों की तर्ज पर बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश बिहार पुलिस ने माना है. मुजफ्फरपुर साइबर थाना ने एक युवती पर साजिश के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है l

साइबर पुलिस के अनुसार युवती ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है l इसमें दावा किया गया था कि चुनाव परिणाम के बाद बिहार की सड़कों पर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साइबर सेल ने जांच में वीडियो पूरी तरह फेक और भ्रामक करार दिया है l

साइबर थाना में एएसआई दयाल नारायण सिंह के बयान केस दर्ज किया है l वीडियो को वास्तविक प्रदर्शन बताकर वायरल किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य अफवाह फैलाना और समाज में अशांति, नफरत तथा दंगा भड़काने जैसा था.

नेपाल में 19 लोगों की हुई थी मौत
एएसआई दयाल नारायण सिंह ने बताया कि हाल ही में नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में फेक और उकसाऊ वीडियो साझा किए गए थे. इस हिंसा में 19 लोगों की मौत हुई थी. युवती द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो की शैली और प्रस्तुति भी उसी तरह की प्रतीत होती है. मानो बिहार में भी नेपाल जैसे हालात पैदा करने की कोशिश की गयी.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि चुनावी माहौल में ऐसी गतिविधियाँ जन-शांति भंग करने और सामूहिक उन्माद फैलाने का प्रयास है, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल साइबर थाना घटना की आगे जांच कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *