बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 36 लोगों ने रक्तदान किया
कांके। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल, रांची के सहयोग से पशुचिकित्सा महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 36 विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों ने रक्तदान किया।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के नेतृत्व में वहां की 7 सदस्यीय टीम ने शिविर की व्यवस्था सम्भाली। रक्तदान में रांची कृषि महाविद्यालय, रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय तथा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ एससी दुबे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, इससे बड़ी कोई समाज सेवा नहीं होती। साथ ही रक्तदाता का स्वास्थ्य बेहतर होता है।
बीएयू के एनएसएस समन्वयक डॉ बीके झा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी सम्बन्धित लोगों के प्रति आभार ज्ञापन किया।










