बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 31वां संस्करण शुरू
एचसीएल-आईसीसी द्वारा प्रायोजित 31वें बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में हुआ। एचसीएल-आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक (ईडी) श्याम सुंदर सेठी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की बासुकी सिंह लोकप्रिय मजदूर नेता थे जो हमेशा मजदूरों के हित में काम करते थे। यूनियन महासचिव रहते हुए बासुकी बाबू ने मजदूरों के लिए काफ़ी कुछ किया था। वे गोपालपुर पंचायत के मुखिया भी थे तथा आम जनता के बीच आसानी से उपलब्ध रहते थे। बासुकी बाबू की स्मृति में एचसीएल-आईसीसी प्रबंधन और आईसीसी वर्कर्स यूनियन के मदद से हर साल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसे स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। उम्मीद है कि प्रति वर्ष कि भांति इस साल भी यह टूर्नामेंट अपनी सफलता को प्राप्त करेगा।
आईसीसी के इकाई प्रमुख सह ईडी श्याम सुंदर सेठी ने स्व बासुकी सिंह की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। झंडोत्तोलन किए तथा खिलाड़ियों व कमिटी के सदस्यों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान ईडी श्याम सुंदर सेठी ने यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव कि गेंदबाजी पर बल्लेबाजी कर शानदार शॉट भी लगाए।
क्रॉस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 31वें बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में ईडी श्याम सुंदर सेठी, जीएम (प्रोजेक्ट) दीपक कुमार श्रीवास्तव, डीजीएम (मैकेनिकल) जेपी मिश्रा, एजीएम (वर्क्स) एके गुप्ता, एजीएम (मैकेनिकल) समीर कुमार, एजीएम (माइंस) संपत कुमार सांघी, चीफ मैनेजर (एचआर) कमलेश कुमार, चीफ मैनेजर (माइंस) अमरेन्द्र कुमार, चीफ मैनेजर (एचआर) अर्जुन लोहरा, चीफ मैनेजर (एमएंडसी) आकाश दास, चीफ मैनेजर (मैकेनिकल) बिमलेश पाठक, चीफ मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) विकास पटनायक, चीफ मैनेजर (सिस्टम) संजीव कुमार, डॉ एसए हादी, डॉ उमाशंकर रथ, सीनियर मैनेजर (एचआर) अमानातुल्लाह खान, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) अभिनव कुमार, डिप्टी मैनेजर (सीएसआर) प्रशांत कुमार, डिप्टी मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) साकेत सिन्हा, स्व बासुकी सिंह कि पत्नी इंदू देवी, समाजसेवी कालिराम शर्मा, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव जयंत उपाध्याय, सहायक सचिव नरेंद्र राय, शक्ति प्रसाद धल, गुरुवचन सिंह, चेतन सिन्हा, अभिजीत रॉय, अरिंदम मुख़र्जी, बिमलेश कुमार, नवल सिंह, जय नारायण खरवार, आशीष राउल, संदीप भट्टाचार्य, संजय मजूमदार, संदीप मुखी, परमजीत सिंह, अखिल दास, दीपक जयसवाल समेत कई अन्य भी उपस्थित थे।










