बालूमाथ में बढ़ रहे साइबर हमलों से लोगों में दहशत

बालूमाथ। बालूमाथ थाना सह पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे साइबर हमलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। व्हाट्सऐप और मोबाइल फोन हैकिंग के मामलों में अचानक आई वृद्धि ने साइबर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बावजूद, बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग बिना जांच-परख किए लिंक या पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर दे रहे हैं, जिसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं।
मंगलवार को बालूमाथ क्षेत्र में दो लोगों के व्हाट्सऐप और मोबाइल फोन हैक होने की जानकारी सामने आई है। पहला मामला भोपाल बैटरी वाले आफताब उर्फ मिंटू का है, जिनके फोन में आए संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका व्हाट्सऐप हैक हो गया। दूसरा मामला हाजी टेक्सटाइल्स के फखरू का है, जिनके मोबाइल और व्हाट्सऐप अकाउंट पर किसी अनजान लिंक के जरिए साइबर ठगों ने कब्जा जमा लिया।इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हैकर पहले किसी जानकार की डीपी और नंबर का इस्तेमाल करते हुए लिंक भेजते हैं, ताकि सामने वाला व्यक्ति बिना सोचे-समझे उसे खोल दे। जैसे ही व्यक्ति लिंक या पीडीएफ को ओपन करता है, फोन या व्हाट्सऐप का डेटा हैकर के नियंत्रण में चला जाता है।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने का सबसे अच्छा तरीका है—
किसी भी अनजान लिंक, PDF, APK या QR कोड पर क्लिक न करें। बालूमाथ के स्थानीय समाजसेवी और पत्रकार लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि बिना जरूरत किसी भी लिंक या PDF शेयर न करें और न ही किसी के भेजे संदिग्ध मैसेज पर क्लिक करें। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं और खुद साइबर ठगी का शिकार बन रहे हैं।साइबर ठगों की तेजी से बढ़ती सक्रियता को देखते हुए आम जनता से अपील की गई है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि बालूमाथ में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *